वो मुलाकाते केसी जिसमें तेरा ज़िक्र ना हो , वो दुआ केसी जिसमें तुझे मांगा ना हो । मैं तो टूट गयी उस दिन जब देखा मैने , तूने रब से मांगी है दुआ की तेरे आस- पास मेरा साया भी ना हो , और अब हद तो तब हुई जब मैने भी कह दिया रब से की एह खुदा इसकी कोई भी ख्वाहिश ना कूबुल ना हो । #NojotoQuote तेरे बिना सवेरा केसा