इश्क अधूरा नहीं हमारा हम हीं अधूरें रह गऐ जिनसे अपनी जिन्दगी जोडी़ वो हीं अलविदा कह गऐ अब टुटें है या बिखर गए है हमको मालुम नहीं है अरमान जो चंद उनसें जुडे़ थे सब आँसुओं में बह गऐ है सोचा तो था खत्म कर लें जिन्दगी अब तेरे जानें के बाद मगर कंधें पर रखें अपनों के हाथ हमें जीनें को कह गऐ है जा तू खुश रहें हमेशा यूँ ही आबाद रहें हमारा क्या है बेवफा हम तो तेरे थे तेरे हीं रह गऐ है। #प्यारकीअधूरीकहानी #love #lost #ctl #wod #nojotohindi