Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क अधूरा नहीं हमारा हम हीं अधूरें रह गऐ जिनसे अप

इश्क अधूरा नहीं हमारा
हम हीं अधूरें रह गऐ
जिनसे अपनी जिन्दगी जोडी़ 
वो हीं अलविदा कह गऐ
अब टुटें है या बिखर गए है
हमको मालुम नहीं है
अरमान जो चंद उनसें जुडे़ थे
सब आँसुओं में बह गऐ है
सोचा तो था खत्म कर लें जिन्दगी
अब तेरे जानें के बाद
मगर कंधें पर रखें अपनों के हाथ
हमें जीनें को कह गऐ है
जा तू खुश रहें 
हमेशा यूँ ही आबाद रहें
हमारा क्या है बेवफा
हम तो तेरे थे तेरे हीं रह गऐ है। #प्यारकीअधूरीकहानी #love #lost #ctl #wod #nojotohindi
इश्क अधूरा नहीं हमारा
हम हीं अधूरें रह गऐ
जिनसे अपनी जिन्दगी जोडी़ 
वो हीं अलविदा कह गऐ
अब टुटें है या बिखर गए है
हमको मालुम नहीं है
अरमान जो चंद उनसें जुडे़ थे
सब आँसुओं में बह गऐ है
सोचा तो था खत्म कर लें जिन्दगी
अब तेरे जानें के बाद
मगर कंधें पर रखें अपनों के हाथ
हमें जीनें को कह गऐ है
जा तू खुश रहें 
हमेशा यूँ ही आबाद रहें
हमारा क्या है बेवफा
हम तो तेरे थे तेरे हीं रह गऐ है। #प्यारकीअधूरीकहानी #love #lost #ctl #wod #nojotohindi