Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry तारों ने की खूब तारीफ चाँद की ! कुछ पल

#OpenPoetry तारों ने की खूब तारीफ चाँद की ! कुछ पल चाँद के गलतफहमी में गुजर गये।

नजर पड़ी जब तुम पर तारों की तो वो भी अपनी तारीफों से मुकर गये।

अब तो आसमां भी झुकना चाहता है ! झुक कर एक बार तुमको करीब से देखना चाहता है।

समंदर को भी लहरों में अब कुछ खास दिलचस्पी नहीं !
वो भी तुम में समा जाना चाहता है।

- Ankit dhyani #OpenPoeatry #nojoto #nojotohindi
#OpenPoetry तारों ने की खूब तारीफ चाँद की ! कुछ पल चाँद के गलतफहमी में गुजर गये।

नजर पड़ी जब तुम पर तारों की तो वो भी अपनी तारीफों से मुकर गये।

अब तो आसमां भी झुकना चाहता है ! झुक कर एक बार तुमको करीब से देखना चाहता है।

समंदर को भी लहरों में अब कुछ खास दिलचस्पी नहीं !
वो भी तुम में समा जाना चाहता है।

- Ankit dhyani #OpenPoeatry #nojoto #nojotohindi
ankitdhyani7830

Ankit Dhyani

Bronze Star
New Creator