रोते-रोते मुस्कुराने का हुनर सीख लिया, ज़ख्म दिल के छुपाने का सफर सीख लिया। अब न पूछो दर्द का हाल ऐ दोस्तों, हर ग़म को हंसी में ढालने का असर सीख लिया। ©Lucky Sir #रोते रोते हसने का हुनर सिखा दिया sad shayari