🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 🌼हुस्न और नसीब 🌼 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 आओ आज एक नई शुरुआत करते है अपनी जिंदगी फिर से बर्बाद करते हैं इस बार तुम क्या छोड़ेंगे हमको करके बेवफ़ाई भरी महफ़िल तुमको अपने इश्क़ से आज़ाद करते हैं उन्होंने किसी और की खातिर हमसे मुँह मोड़ लिया हमने भी सबके सामने उनके हुस्न को तोड़ दिया आज भी जब तन्हाई में याद आती है उनकी उन यादों को उनकी तस्वीरों के साथ खुद से दूर कहीं छोड़ दिया ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💗 तेरी यादें वोह बातें 💗 आज भी उनकी बातों को हम याद करते है इश्क़ ना करना किसी से यही फ़रियाद करते हैं ।।