Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जलकर भी रौशन कर जाता है हर शागिर्द की नैया को

वो जलकर भी रौशन कर जाता है
 हर शागिर्द की नैया को पार लगाता है
 जिज्ञासा रूपी पहेली को हस्ते हस्ते सुलझाता है 
हर बेतूके सवाल के बाण यू ही झेल जाता है 
रहबर बन राह दिखता है 
जीवन रथ का सारथि भी बन जाता है 
हर गलती पर सही का मायना बतलाता है 
कभी कभी हमारी नादानी में भी शामिल हो जाता है 
माँ - बाबा की बेफिक्री के रूप में नज़र  आता है 
यू ही नहीं वो जन्मदाता से भी ऊपर कहलाता है  
                 -   आरती सरन Happy #teachers day
वो जलकर भी रौशन कर जाता है
 हर शागिर्द की नैया को पार लगाता है
 जिज्ञासा रूपी पहेली को हस्ते हस्ते सुलझाता है 
हर बेतूके सवाल के बाण यू ही झेल जाता है 
रहबर बन राह दिखता है 
जीवन रथ का सारथि भी बन जाता है 
हर गलती पर सही का मायना बतलाता है 
कभी कभी हमारी नादानी में भी शामिल हो जाता है 
माँ - बाबा की बेफिक्री के रूप में नज़र  आता है 
यू ही नहीं वो जन्मदाता से भी ऊपर कहलाता है  
                 -   आरती सरन Happy #teachers day
asaran2562101615517

A Saran

New Creator