दहलीज लांघने की जुर्रत करो कभी खुद को बदलने की हिम्मत करो कभी.. हौंसले गर बुलंद हों तो सबकुछ है मुमकिन बस आसमां छूने की चाहत करो कभी.. हर तमन्ना फूलों का रास्ता चाहती है काँटो भरी राह की भी हसरत करो कभी.. जिन्दगी में तुमने भी दिल तोड़ा किसी का होगा खुद में उस गुनेहगार से भी नफरत करो कभी.. गौर से देखोगे तो दिखेंगे बेरंग मायूस चेहरे किसी के आँसू को मुस्कुराहट करो कभी.. मौत कभी इश्तेहार देकर नहीं आती सो.. जिन्दगी से भी बगावत करो कभी! -KaushalAlmora #जुर्रत #दहलीज़ #बगावत #yqdidi #life #zindagi #yqbaba #yqpoetry