आज दिवस शिवरात्रि पर्व का, शिवमय हुआ जगत ये सारा। सब पर कृपा बरसती हरदम, आज संवारो भाग्य हमारा। तुम तो भोले भण्डारी हो, अमृत बरसाते हो सब पर। विष को धारण करने वाले, दया दृष्टि रखना अब हम पर। आज सृष्टि आरम्भ दिवस है, आज शिकारी मोक्ष मिला था। क्यों न खुशी मनाये जग ये, आज शिवा को शिव ने वरा था। #जय_भोलेनाथ #manojkumarmanju #manju #mahashivratri #hindipoetry #hindiwriters #hindipoem #shivratri