तू था मेरे लिए बहुत खास, एक तू ही था मेरे दिल के पास जाने क्यू तू मुझसे दूर हो गया, तेरा प्यार मेरे लिए मगरूर हो गया आंखों में रहती है नमी सी क्यू, दिल चीख-चीख़ के रोता हैं क्यों तुमसे सिर्फ प्यार ही मांग था,एक सच्चा यार ही मांग था तू दिल तोड़ के चला गया, बीच मंझधार मुझे छोड़ के चला गया