White इश्क़ का तरसा , ज़िन्दगी की भीख मांगता हैं ना जाने यह दिल हमसे क्या चाहता हैं रोज़ लिखता हूँ अपने जज़्बात अपने अल्फाज़ों यह शायर ना जाने कितनी रातें तन्हाई में गुज़रता हैं प्यार करने का हुनर हर कोई जानता हैं अपनी मोहब्बत को पाने के लिए हर रोज़ एक नया नाकाब पहनता हैं ना जाने कितने आशिक शायर बाने प्यार के चक्कर में किसी पर भरोसा करना हमारी सबसे बड़ी अज्ञानता हैं हर इश्क़ करने वाले में एक समानता हैं वोह अपने सनम का असली चेहरा नहीं पहचानता हैं दुनिया में हर कोई अधूरा रह जाता हैं मोहब्बत में फ़िर भी अपने महबूब को अपना ख़ुदा मानता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji ♥️🌟 मोहब्बत का सवेरा 🌟♥️ ♥️🌟 मोहब्बत का अंधेरा 🌟♥️ #life_quotes #Sethiji #10Nov #Trending