तुम्हारे होंठो का मोहब्बत में पान का बीड़ा लगना। उसपर कत्थई लाली का गुलकंद जैसा महकना।। लौंग, सुपारी थोड़ा चूना जो ज़ुबां पर फ़िर रखलो। मैं बनारसी पान सा फ़िर शुरू करता हूं बेहकना।। Shivank Srivastava 'Shyamal' तुम्हारे होंठो का मोहब्बत में पान का बीड़ा लगना। उसपर कत्थई लाली का गुलकंद जैसा महकना।। लौंग, सुपारी थोड़ा चूना जो ज़ुबां पर फ़िर रखलो। मैं बनारसी पान सा फ़िर शुरू करता हूं बेहकना।। #banarasipaan #banaras #banarasi #honth #lips #mohabbat #gulkand #supari #Nojoto #Hindi