Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुस्न का जलवा दिखा तो सही, चिलमन से बाहर आ तो स

हुस्न का जलवा दिखा तो सही,
   चिलमन से बाहर आ तो सही। 
 किस कद्र परेशान है तेरा बन्दा,
तू आ देख हिसाब लगा तो सही। 
साकी मत रूठ हम हैं दीवाने तेरे, 
निसंकोच हमें जाम पिला तो सही ।
तेरे बन्दे तो अब जाहिल हो गये,
कुचल देगे गिरते को उठा तो सही। 
बेईमानों चोरों की अब तो चांदी है,
बदल के नया कानून बना तो सही। 
तेरे शहर में भटके मुसाफिर को,
तू रहनुमा है रास्ता दिखा तो सही।

रैना"

©Rajinder Raina Tera jalwa dikha 
#RIPMilkhaSingh
हुस्न का जलवा दिखा तो सही,
   चिलमन से बाहर आ तो सही। 
 किस कद्र परेशान है तेरा बन्दा,
तू आ देख हिसाब लगा तो सही। 
साकी मत रूठ हम हैं दीवाने तेरे, 
निसंकोच हमें जाम पिला तो सही ।
तेरे बन्दे तो अब जाहिल हो गये,
कुचल देगे गिरते को उठा तो सही। 
बेईमानों चोरों की अब तो चांदी है,
बदल के नया कानून बना तो सही। 
तेरे शहर में भटके मुसाफिर को,
तू रहनुमा है रास्ता दिखा तो सही।

रैना"

©Rajinder Raina Tera jalwa dikha 
#RIPMilkhaSingh