मुझे प्लास्टिक मुक्त करो वरना एक दिन मुझे प्लास्टिक मुक्त करो, वरना एक दिन ऐसा होगा समुन्दर में मछलियों से ज्यादा, प्लास्टिक का कचरा होगा नही बन्द हो सकता उपयोग प्लास्टिक का, तो ऐसा परिवर्तन लाओ, recycle हो हर प्लास्टिक,कुछ ऐसी योजना बनाओ सड़ता नही है,प्लास्टिक का कचरा, मिट्टि में मिलकर उर्वरा शक्ति है घटाता, जल में भी है अघुलनशीन होता जलाने पर है, विषाक्त गैस वायुमण्डल में छोड़ जाता। जब प्लास्टिक की खोज नही थी,तब क्या जीवन नही था जिया जाता कपड़े के थे थैले,बनते,,इंसान तब भी था बुद्धि जीवी कहलाता छोड़ो, ये बहस अब करना,, एक सोच नया बनाते है जब भी हो,कुछ सामान हमे लेंना,कपड़े के थैले का इस्तेमाल कराते है। #PlasticFreeIndia अभयसिहं पटेलिया