Nojoto: Largest Storytelling Platform

नदी और पहाड़ों के बीच फूलों और बहारों के बीच मेरा

नदी और पहाड़ों के बीच
फूलों और बहारों के बीच
मेरा भी कोई अपना था
इस जहाँ में हजारों के बीच

पर अब वो कहीं खो गया
मुझें छोड़ किसी और का हो गया

उससे उम्मीद नहीं थी उसनें मेरे साथ ऐसा किया
मैंने सोचा भी नहीं था उसने मुझें उतना दर्द दिया

हम उम्मीद लगाए हीं रह गए कि वो कभी तो 
मेरा प्यार समझ पायेगा
कभी तो मुझे भी अपना जान मानेगा कभी तो 
मुझपर भी प्यार लुटायेगा

पर अफ़सोस कि उसपर प्यार लुटाते लुटाते 
हम खुद ही लुट गयें
उसके पिछे भागते भागते हम खुद ही कहीं 
रास्ते में छुट गयें

पर ये सब छोड़ीये ये तो मेरे प्यार का दास्ताँ हैं
मुझें समझ नहीं पाया क्योंकि ये नफरतों का जहाँ हैं

©Keshav Kamal #seashore 
नदी और पहाड़ों के बीच
फूलों और बहारों के बीच
मेरा भी कोई अपना था
इस जहाँ में हजारों के बीच

पर अब वो कहीं खो गया
मुझें छोड़ किसी और का हो गया
नदी और पहाड़ों के बीच
फूलों और बहारों के बीच
मेरा भी कोई अपना था
इस जहाँ में हजारों के बीच

पर अब वो कहीं खो गया
मुझें छोड़ किसी और का हो गया

उससे उम्मीद नहीं थी उसनें मेरे साथ ऐसा किया
मैंने सोचा भी नहीं था उसने मुझें उतना दर्द दिया

हम उम्मीद लगाए हीं रह गए कि वो कभी तो 
मेरा प्यार समझ पायेगा
कभी तो मुझे भी अपना जान मानेगा कभी तो 
मुझपर भी प्यार लुटायेगा

पर अफ़सोस कि उसपर प्यार लुटाते लुटाते 
हम खुद ही लुट गयें
उसके पिछे भागते भागते हम खुद ही कहीं 
रास्ते में छुट गयें

पर ये सब छोड़ीये ये तो मेरे प्यार का दास्ताँ हैं
मुझें समझ नहीं पाया क्योंकि ये नफरतों का जहाँ हैं

©Keshav Kamal #seashore 
नदी और पहाड़ों के बीच
फूलों और बहारों के बीच
मेरा भी कोई अपना था
इस जहाँ में हजारों के बीच

पर अब वो कहीं खो गया
मुझें छोड़ किसी और का हो गया
keshavkamal2738

Keshav Kamal

New Creator