बेदर्दी समन --------------- तुम चाहो तो टूटते तारों को एल्फी लगा के जोड़ दो। तुम चाहो तो हवाओं का रुख आने हिसाब से मोड़ दो। ये सारा ज़माना झुक जाएगा तुम्हारे कदमों में, बस तुम ये वक़्त बेवक़्त गुटखा चबाना छोड़ दो। तुम्हारे इश्क़ की दरिया की अनगिनत लहरों में हिचकोले खाती मेरी कश्ती में छेद हो गया। इतने धक्के खाए मैने तुम्हे पाने को ए बेदर्दी देखा तुमको चबाते गुटखा तो मुझे खेद हो गया।। ✍️अवधेश कनौजिया© #NojotoQuote बेदर्दी सनम