Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी ख़ूबसूरत सी ग़ज़ल है वो किसी शायर की ग़ज़ल है लिखती

बड़ी ख़ूबसूरत सी ग़ज़ल है
वो किसी शायर की ग़ज़ल है
लिखती है मनोरम मन का सा
पढ़कर मचल जाये दिल बच्चा-सा!

चाहत उसकी ज़्यादा नहीं है
ग़ज़ल किसी शायर की बनना 
बस उसकी तमन्ना यही है
जो मन रमता उसका प्रेम में
पढ़ ले उसको कोई वैसा ही
इतनी छोटी-सी इच्छा है उसकी
ज़्यादा की माँग वो रखती नहीं है!

मन की कोमल,सीरत से प्रेम-पली है
गहराई से लिखती गहराई से पढ़ती है
मान-सम्मान देना वो बख़ूबी जानती है
ग़ज़ल है वो,जो ग़ज़ल से बनी है
कविता की समझ उसको ख़ूब जमी है
वो जिसके लिए बनी,किस्मत का धनी है!
😊🌹👍❤️💞 Dedicating a #testimonial to ग़ज़ल शर्मा
#testimonial 
#friendship 
#yqfriends 
#appreciation 
#yqtestimonial 
This is for u dear❤️💞🥰😍🤩😘
बड़ी ख़ूबसूरत सी ग़ज़ल है
वो किसी शायर की ग़ज़ल है
लिखती है मनोरम मन का सा
पढ़कर मचल जाये दिल बच्चा-सा!

चाहत उसकी ज़्यादा नहीं है
ग़ज़ल किसी शायर की बनना 
बस उसकी तमन्ना यही है
जो मन रमता उसका प्रेम में
पढ़ ले उसको कोई वैसा ही
इतनी छोटी-सी इच्छा है उसकी
ज़्यादा की माँग वो रखती नहीं है!

मन की कोमल,सीरत से प्रेम-पली है
गहराई से लिखती गहराई से पढ़ती है
मान-सम्मान देना वो बख़ूबी जानती है
ग़ज़ल है वो,जो ग़ज़ल से बनी है
कविता की समझ उसको ख़ूब जमी है
वो जिसके लिए बनी,किस्मत का धनी है!
😊🌹👍❤️💞 Dedicating a #testimonial to ग़ज़ल शर्मा
#testimonial 
#friendship 
#yqfriends 
#appreciation 
#yqtestimonial 
This is for u dear❤️💞🥰😍🤩😘