Nojoto: Largest Storytelling Platform

लेखन का बहाना यूँ नोजोटो से ही सिखलाना जैसे प्यार

लेखन का बहाना यूँ नोजोटो से ही सिखलाना
जैसे प्यार मोहब्बत आशिक़ी में भी डूबा है सारा जमाना


शब्द की ख़ोज आज मैं तुझसे करता हूं
हां ख़ुद को ही अर्पण अब ख़ुद में करता हूं
यूँ तो अक़्सर लिखता हूं ख़त किसी ग़ैर के ही नाम का
आज मैं एक पैग़ाम नोजोटो के नाम करता हूं

सत्यप्रेम उपाध्याय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
 wish you a very happy birthday🎂 satyaprem sir(Co Founder & CEO of nojoto)

कुछ पंक्तियां आपके लिए सर जी।

है ये शब्दों का संसार जहां जन्में जैसे कुछ गुलज़ार।
कलम भी चली तेज़ तर्रार, कुछ रच गये आशिक़ों का प्यार।

बहुत बहुत शुक्रिया जी सर् आपने हमें इतना सुन्दर वातावरण उपलब्ध कराया जहां हम अपने विचार, अपनी अभिव्यक्ति आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।
लेखन का बहाना यूँ नोजोटो से ही सिखलाना
जैसे प्यार मोहब्बत आशिक़ी में भी डूबा है सारा जमाना


शब्द की ख़ोज आज मैं तुझसे करता हूं
हां ख़ुद को ही अर्पण अब ख़ुद में करता हूं
यूँ तो अक़्सर लिखता हूं ख़त किसी ग़ैर के ही नाम का
आज मैं एक पैग़ाम नोजोटो के नाम करता हूं

सत्यप्रेम उपाध्याय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
 wish you a very happy birthday🎂 satyaprem sir(Co Founder & CEO of nojoto)

कुछ पंक्तियां आपके लिए सर जी।

है ये शब्दों का संसार जहां जन्में जैसे कुछ गुलज़ार।
कलम भी चली तेज़ तर्रार, कुछ रच गये आशिक़ों का प्यार।

बहुत बहुत शुक्रिया जी सर् आपने हमें इतना सुन्दर वातावरण उपलब्ध कराया जहां हम अपने विचार, अपनी अभिव्यक्ति आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।
sambhavjain5903

Sambhav jain

New Creator

wish you a very happy birthday🎂 satyaprem sir(Co Founder & CEO of nojoto) कुछ पंक्तियां आपके लिए सर जी। है ये शब्दों का संसार जहां जन्में जैसे कुछ गुलज़ार। कलम भी चली तेज़ तर्रार, कुछ रच गये आशिक़ों का प्यार। बहुत बहुत शुक्रिया जी सर् आपने हमें इतना सुन्दर वातावरण उपलब्ध कराया जहां हम अपने विचार, अपनी अभिव्यक्ति आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। #Quote #nojotohindi #nojotians #Happymoments #nojotostar #happybirthdaysatyaprem