Nojoto: Largest Storytelling Platform

# दो बच्चों के सिर से उठा पिता का | Hindi Video

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
पांच वर्ष पूर्व हुई पिता की मौत से उबर रहा था परिवार
 
नानपारा कस्बे में मंगलवार रात सड़क हादसे मे मृतक जोगिंदर के परिजनों पर वज्रपात हो गया है। दो बच्चों के सिर से पिता का साया छीन गया है। पांच वर्ष पूर्व युवक के पिता की मौत हुई थी। । वृद्धा मां पति की मौत के शोक से उबर भी नही सकी थी। अब जवान बेटे की मौत से जिंदा लाश बन कर रह गई है। पत्नी के मांग का सिंदूर हट गया है। वह पछाड़ खा कर बेहोश हो रही है।
रुपईडीहा थाने के सोरहिया गांव निवासी 29 वर्षीय जोगिंदर पुत्र प्यारेलाल की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत क्या हुई। उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत की सूचना सुनकर 70 वर्षीय मां सावित्री देवी का रो रो का बहुत बुरा हाल है। उनका कहना है कि उनका बेटा उनके परिवार के भरण पोषण का जरिया था। 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी अलग पछाड़े खाकर रो रोकक गिर कर बेहोश हो  रही है। उसका कहना है कि अब उसके 7 वर्षीय बेटी आस्था तथा 5 वर्षीय बेटे कार्तिक की देखभाल अब कौन करेगा। पूरे गांव में शोक का माहौल है। जोगिंदर के पास थोड़ी खेती है। वह नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon4

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया पांच वर्ष पूर्व हुई पिता की मौत से उबर रहा था परिवार नानपारा कस्बे में मंगलवार रात सड़क हादसे मे मृतक जोगिंदर के परिजनों पर वज्रपात हो गया है। दो बच्चों के सिर से पिता का साया छीन गया है। पांच वर्ष पूर्व युवक के पिता की मौत हुई थी। । वृद्धा मां पति की मौत के शोक से उबर भी नही सकी थी। अब जवान बेटे की मौत से जिंदा लाश बन कर रह गई है। पत्नी के मांग का सिंदूर हट गया है। वह पछाड़ खा कर बेहोश हो रही है। रुपईडीहा थाने के सोरहिया गांव निवासी 29 वर्षीय जोगिंदर पुत्र प्यारेलाल की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत क्या हुई। उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत की सूचना सुनकर 70 वर्षीय मां सावित्री देवी का रो रो का बहुत बुरा हाल है। उनका कहना है कि उनका बेटा उनके परिवार के भरण पोषण का जरिया था। 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी अलग पछाड़े खाकर रो रोकक गिर कर बेहोश हो रही है। उसका कहना है कि अब उसके 7 वर्षीय बेटी आस्था तथा 5 वर्षीय बेटे कार्तिक की देखभाल अब कौन करेगा। पूरे गांव में शोक का माहौल है। जोगिंदर के पास थोड़ी खेती है। वह नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। #न्यूज़

27 Views