प्यार में तेरे मैं दौड़ता जाऊँगा। झूठे नाते सभी तोड़ता जाऊँगा। तुम मेहंदी लगाना मेरे नाम की ! मैं तुमसे ही सब जोड़ता जाऊंगा। एक एहसास जो मुझको होने लगा! मैं सोचता हूँ उसे ओढ़ता जाऊँगा। 🌝प्रतियोगिता-43 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷" मेहंदी तेरे नाम की"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I