Nojoto: Largest Storytelling Platform

# " एक पिता " हमको चलना सिखाता है वो हर छोटी बड़

# " एक पिता "

हमको चलना सिखाता है वो 
हर छोटी बड़ी चीज़ बताता है वो 
और कठिनाई तो उसके पास भी कम नही 
पर हँस के हर गम को छुपाता है वो 

हाथ से हमको खिलाता है वो 
काँधे पर रख कर घुमाता है वो
माना की 9 महीने कोख मे रखता नही है 
पर इस दुनिया मे हमको लाता है वो 

न आँसू दिखाये न नज़रे मिलाई 
बस टूट कर चार हो गए 
मुझे ठीक रखने की खातिर 
वो खुद ठंडी मे बीमार हो गए। 

ये मौज़ मस्ती पैसा और दौलत 
सब मोह माया है, 
असली दौलत तो माँ है गोद, 
और जहाँ बाप का साया है। #LoveYouDad #father #Love #imotional #naveenparihar #Naveen #NaveenPoetry  Pawan Rajput @123 PRINCE TENDURIYA#Navodayan👨‍⚕️🌿🌿 Shipra Verma Rina Bhardwaj Abhishek sharma🎶  🌹Adhoori Khwahish🌹
# " एक पिता "

हमको चलना सिखाता है वो 
हर छोटी बड़ी चीज़ बताता है वो 
और कठिनाई तो उसके पास भी कम नही 
पर हँस के हर गम को छुपाता है वो 

हाथ से हमको खिलाता है वो 
काँधे पर रख कर घुमाता है वो
माना की 9 महीने कोख मे रखता नही है 
पर इस दुनिया मे हमको लाता है वो 

न आँसू दिखाये न नज़रे मिलाई 
बस टूट कर चार हो गए 
मुझे ठीक रखने की खातिर 
वो खुद ठंडी मे बीमार हो गए। 

ये मौज़ मस्ती पैसा और दौलत 
सब मोह माया है, 
असली दौलत तो माँ है गोद, 
और जहाँ बाप का साया है। #LoveYouDad #father #Love #imotional #naveenparihar #Naveen #NaveenPoetry  Pawan Rajput @123 PRINCE TENDURIYA#Navodayan👨‍⚕️🌿🌿 Shipra Verma Rina Bhardwaj Abhishek sharma🎶  🌹Adhoori Khwahish🌹