Nojoto: Largest Storytelling Platform

https://b.sharechat.com/d8ZCjhm2lgb?referrer=other

https://b.sharechat.com/d8ZCjhm2lgb?referrer=otherShare
ईद के दिन कांग्रेस ने पंजाब के दूसरे बंटवारे की नींव रखी 

- ईद के दिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पंजाब के मुसलमानों को गिफ्ट दिया और मलेरकोटला जिले का निर्माण किया

- पंजाब के संगरूर जिले के दो टुकड़े करके कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल इलाकों को एक अलग जिले का रूप दे दिया 

- कांग्रेस ने ये सारे काम चुनाव के पहले पंजाब के मुसलमानों को खुश करने के लिए किया है 

- इससे पहले कांग्रेस पार्टी, 1947 में पंजाब के बंटवारे में और पाकिस्तान के निर्माण में मुस्लिम लीग और अंग्रेजों की सहभागी थी

-कांग्रेस इस देश के लिए आज भी एक नासूर बनी हुई है और आज भी मुसलमानों का तुष्टीकरण करके देश के लिए संकट पैदा कर रही है

- सबसे बड़े दुख की बात है कि पंजाब के सिखों ने इस पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जबकि मुस्लिम पॉलिटिक्स के सबसे ज्यादा शिकार सिख ही रहे हैं चाहे वो पाकिस्तान का निर्माण हो या फिर अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा सिखों की हत्या हो 

- सिखों पर मुसलमानों ने इतने ज्यादा जुल्म किए हैं जिसका वर्णन सैकड़ों सालों का इतिहास है । चाहे गुरु के साहिबजादों को दीवार में चुनवाना हो... सिख गुरुओं को दिल्ली में आरे से चिरवाना हो या फिर सिख गुरुओं के शिष्यों को खौलती कड़ाही में तलना हो ।

- इतने जुल्म झेलने के बाद भी सिख समुदाय की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह के तुष्टीकरण की नीति का विरोध ना होना बहुत चिंता का विषय है । हम सभी लोग कांग्रेस पार्टी के दुष्कृत्य पर उसका विरोध करते हैं । 

धन्यवाद
 #👍 मोदी फैन क्लब #🚩🚩अखण्ड हिन्दू राष्ट्र 🚩🚩 #🔥आज के चर्चित मुद्दे ##😜राजनितिक व्यंग

©Ramesh Dixit #Drops
https://b.sharechat.com/d8ZCjhm2lgb?referrer=otherShare
ईद के दिन कांग्रेस ने पंजाब के दूसरे बंटवारे की नींव रखी 

- ईद के दिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पंजाब के मुसलमानों को गिफ्ट दिया और मलेरकोटला जिले का निर्माण किया

- पंजाब के संगरूर जिले के दो टुकड़े करके कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल इलाकों को एक अलग जिले का रूप दे दिया 

- कांग्रेस ने ये सारे काम चुनाव के पहले पंजाब के मुसलमानों को खुश करने के लिए किया है 

- इससे पहले कांग्रेस पार्टी, 1947 में पंजाब के बंटवारे में और पाकिस्तान के निर्माण में मुस्लिम लीग और अंग्रेजों की सहभागी थी

-कांग्रेस इस देश के लिए आज भी एक नासूर बनी हुई है और आज भी मुसलमानों का तुष्टीकरण करके देश के लिए संकट पैदा कर रही है

- सबसे बड़े दुख की बात है कि पंजाब के सिखों ने इस पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जबकि मुस्लिम पॉलिटिक्स के सबसे ज्यादा शिकार सिख ही रहे हैं चाहे वो पाकिस्तान का निर्माण हो या फिर अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा सिखों की हत्या हो 

- सिखों पर मुसलमानों ने इतने ज्यादा जुल्म किए हैं जिसका वर्णन सैकड़ों सालों का इतिहास है । चाहे गुरु के साहिबजादों को दीवार में चुनवाना हो... सिख गुरुओं को दिल्ली में आरे से चिरवाना हो या फिर सिख गुरुओं के शिष्यों को खौलती कड़ाही में तलना हो ।

- इतने जुल्म झेलने के बाद भी सिख समुदाय की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह के तुष्टीकरण की नीति का विरोध ना होना बहुत चिंता का विषय है । हम सभी लोग कांग्रेस पार्टी के दुष्कृत्य पर उसका विरोध करते हैं । 

धन्यवाद
 #👍 मोदी फैन क्लब #🚩🚩अखण्ड हिन्दू राष्ट्र 🚩🚩 #🔥आज के चर्चित मुद्दे ##😜राजनितिक व्यंग

©Ramesh Dixit #Drops
rameshdixit6763

Ramesh Dixit

New Creator
streak icon1