Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरे में रहकर भी मैंने खुद को जलाना सिखा हैं जुग

अंधेरे में रहकर भी मैंने खुद को जलाना सिखा हैं
जुगनुओं की तरह खुद को चमकाना सिखा हैं
हार कर भी जीत जाऊँ 
ऐसा मैंने अपनी खामोसी से सिखा हैं
हैं रास्ते कठिन बहुत जिन्दगी के 
मैंने पैरो पर खड़ा होना सिखा हैं
टूट ना पाऊ किसी भी कठिनाइयों से
मैंने हौंसलों के साथ लड़ना सिखा हैं
बिखर जाऊँ इस पुरे जग में खुशबू की तरह
मैने सावन की तरह बरसना सिखा हैं
हार कर भी जीत जाऊँ 
ऐसा मैंने अपनी खामोसी से सिखा हैं #खमोसी 

#flyhigh
अंधेरे में रहकर भी मैंने खुद को जलाना सिखा हैं
जुगनुओं की तरह खुद को चमकाना सिखा हैं
हार कर भी जीत जाऊँ 
ऐसा मैंने अपनी खामोसी से सिखा हैं
हैं रास्ते कठिन बहुत जिन्दगी के 
मैंने पैरो पर खड़ा होना सिखा हैं
टूट ना पाऊ किसी भी कठिनाइयों से
मैंने हौंसलों के साथ लड़ना सिखा हैं
बिखर जाऊँ इस पुरे जग में खुशबू की तरह
मैने सावन की तरह बरसना सिखा हैं
हार कर भी जीत जाऊँ 
ऐसा मैंने अपनी खामोसी से सिखा हैं #खमोसी 

#flyhigh
kamaldayal9887

kamal dayal

New Creator