Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अकेले मोदी पर गठबंधन का पहरा है, एक अकेले शेर क

एक अकेले मोदी पर गठबंधन का पहरा है,
एक अकेले शेर को इन भेड़ियों ने घेरा है...
चक्रव्यू में घेरोगे वो अर्जुन बनके तोड़ेगा
उसको जो ललकारोगे वो शेर सा दहाड़ेगा
अयोध्या में मंदिर जोड़ा है मथुरा में भी मन्दिर जोड़ेगा
राह में जितनी मुश्किल आए हर मुश्किल को फोड़ेगा 
सच्चाई की ताकत है विनम्रता का गहना है,
मेरा मोदी अभय रहेगा इस देश का भी यही कहना है
ये अकेला मोदी है कितने मोदी दे जायेगा 
तुम दुम दबाकर भागोगे और रास्ता कम पड़ जायेगा
बैठ सदन में हंसते हो नक्लें सबकी करते हो
आगे नाथ न पीछे पघा किस बात पर इतना उछलते हो
गठबन्धन को ये पता नही उनका नेता कौन है
सजी हुई बारात का असली दूल्हा कोन है,
मोदी का किला अभेद है कई शेर यहां पर बैठे है
यहां हर नेता जांबाज है यहां सबके सर पर ताज है 
राम से उसने नाता जोड़ा राम से उसको लगी है प्रीत...
2019 से भी भव्य होगी 2024 की जीत...✌️🌅🇮🇳
जय श्री राम ✍️🙏

©Mahendra Jain
  #Modi #election #election_2024 #bjp