Nojoto: Largest Storytelling Platform

है शौर्य वीर तेरे मस्तक पर लगे वीर जब माटी है तेरी

है शौर्य वीर तेरे मस्तक पर लगे वीर जब माटी है
तेरी वीर शहादत पर जब ख़बर बुरी वो आती है
साहस की बुनियादी सोच से तेरा मस्तक ऊंचा है 
पर मां की आवाज़ ने मानो फिर भारत से पूछा है

मेरे लाल की ख़बर बुरी या अच्छी भी थोड़ी सुनवा दो
बस एक बार मेरे आंचल से ये फ़रियाद भी बुलवा दो
और जो मां की नम आंखो के आगे सारा भारत रोता है

है शौर्य वीर तेरे मस्तक पर लगे वीर जब माटी है तेरी वीर शहादत पर जब ख़बर बुरी वो आती है साहस की बुनियादी सोच से तेरा मस्तक ऊंचा है पर मां की आवाज़ ने मानो फिर भारत से पूछा है मेरे लाल की ख़बर बुरी या अच्छी भी थोड़ी सुनवा दो बस एक बार मेरे आंचल से ये फ़रियाद भी बुलवा दो और जो मां की नम आंखो के आगे सारा भारत रोता है #Quotes

372 Views