Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में दबी अनकही बातें पूरे चाँद की रातों में न ज

दिल में दबी अनकही बातें
पूरे चाँद की रातों में
न जाने कैसे
होंठो तक आ जाती हैं
"मुझे" भी इंतज़ार रहता है
बाट जोहती हूं "मै" भी 
पलों को गिनती रहती हूं
कब आएगी पूरे चाँद की रात
जब आता है चाँद
रात भर बैठ कर 
टकटकी लगाए सुनता है
मेरे मन की हर बात
कब वक़्त निकल जाता है
न मुझे पता चलता है
न उसे ही ख़बर होती है
एक उम्र से चलता आ रहा है ये सिलसिला
और एक उम्र है 
जो जीनी है
पूरे चाँद की हथेली पर 
हाथ रखकर उसे अनकही सुनानी है... #gif #NojotoShayri #NojotoHindi #PooreChaandKiRaatein #Ankahi
दिल में दबी अनकही बातें
पूरे चाँद की रातों में
न जाने कैसे
होंठो तक आ जाती हैं
"मुझे" भी इंतज़ार रहता है
बाट जोहती हूं "मै" भी 
पलों को गिनती रहती हूं
कब आएगी पूरे चाँद की रात
जब आता है चाँद
रात भर बैठ कर 
टकटकी लगाए सुनता है
मेरे मन की हर बात
कब वक़्त निकल जाता है
न मुझे पता चलता है
न उसे ही ख़बर होती है
एक उम्र से चलता आ रहा है ये सिलसिला
और एक उम्र है 
जो जीनी है
पूरे चाँद की हथेली पर 
हाथ रखकर उसे अनकही सुनानी है... #gif #NojotoShayri #NojotoHindi #PooreChaandKiRaatein #Ankahi