#DearZindagi जिंदगी ने जिंदगी भर गम है दिये, न जाने क्यों फिर भी हम हँसकर है जिये। आंधियाें से लड़कर जलाएँ हमने दिये, अपने सपने अधूरे कर दूसरे के पूरे है किये। अपने दुख काे कागज़ में दफन है किये, कुछ उम्मीदे लेकर हम आगे की आेर चल दिये। जिंदगी ने जिंदगी भर गम है दिये, न जाने क्याें फिर भी हम हँसकर है जिये । #Dearzindagi#Nojotohindi