Nojoto: Largest Storytelling Platform

नन्ही ऊँगली मेरी मुट्ठी में दबाने वाला वो एक शख़्स

नन्ही ऊँगली मेरी मुट्ठी में दबाने वाला
वो एक शख़्स मेरे नाज़ उठाने वाला

लाद देना सभी खुशियों से, सब खिलौनों से
मेरी मुस्कान पे वो जान लुटाने वाला

मेरी खातिर तेरा दिन रात वो मेहनत करना
आप घटते हुए भी मुझको बढ़ाने वाला 

और फिर मोम की मानिन्द तेरा होकर रौशन 
मुझको हर बार सही राह दिखाने वाला

अपने अरमानों को हर बार चढ़ा कर सूली
मेरी दुनिया का हर इक ख़्वाब सजाने वाला
 #FathersDay #nojoto #nojotohindi #nojotofficial #father #qoutes #poetry
नन्ही ऊँगली मेरी मुट्ठी में दबाने वाला
वो एक शख़्स मेरे नाज़ उठाने वाला

लाद देना सभी खुशियों से, सब खिलौनों से
मेरी मुस्कान पे वो जान लुटाने वाला

मेरी खातिर तेरा दिन रात वो मेहनत करना
आप घटते हुए भी मुझको बढ़ाने वाला 

और फिर मोम की मानिन्द तेरा होकर रौशन 
मुझको हर बार सही राह दिखाने वाला

अपने अरमानों को हर बार चढ़ा कर सूली
मेरी दुनिया का हर इक ख़्वाब सजाने वाला
 #FathersDay #nojoto #nojotohindi #nojotofficial #father #qoutes #poetry