Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचा ना था कभी तझसे मिलने के बाद हम जाने क्यों तु

सोचा ना था कभी

तझसे मिलने के बाद हम जाने क्यों तुझे पाने की चाहत करने लगे हैं
तुझसे मिलने के बाद ही हम अपने ख्वाबों पर इख्तियार करने लगे हैं।

सोचा ना था कभी मेरा दिल भी किसी को देखकर यूँ धड़कने लगेगा,
तुझे चाहने के बाद अपने दिल की धड़कनों में तेरा नाम सुनने लगे हैं।

तूने हमारी आँखों की नींदें और रातों का चैन-ओ-करार छीन लिया है,
सारी दुनियाँ को भूल कर हर पल हम तेरे ख्वाबों में खोए रहने लगे हैं।

जाने कैसा जादू कर दिया है हम पर हर सू तू ही नजर आने लगा है,
हर आहट धड़कनें बढ़ाती है हर पल तेरे आने के सपने सजाने लगें हैं।

तेरा खयाल आने से ही "एक सोच" की साँसों की रफ्तार बढ़ जाती है,
बिना तेरी इजाजत के ही हम तुझ संग वस्ल की चाहत करने लगे हैं। 4/5
#सोचानाथाकभी
#KKsanjutripathi
#KKकविसम्मेलन
#collabwithकोराकाग़ज़
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़
सोचा ना था कभी

तझसे मिलने के बाद हम जाने क्यों तुझे पाने की चाहत करने लगे हैं
तुझसे मिलने के बाद ही हम अपने ख्वाबों पर इख्तियार करने लगे हैं।

सोचा ना था कभी मेरा दिल भी किसी को देखकर यूँ धड़कने लगेगा,
तुझे चाहने के बाद अपने दिल की धड़कनों में तेरा नाम सुनने लगे हैं।

तूने हमारी आँखों की नींदें और रातों का चैन-ओ-करार छीन लिया है,
सारी दुनियाँ को भूल कर हर पल हम तेरे ख्वाबों में खोए रहने लगे हैं।

जाने कैसा जादू कर दिया है हम पर हर सू तू ही नजर आने लगा है,
हर आहट धड़कनें बढ़ाती है हर पल तेरे आने के सपने सजाने लगें हैं।

तेरा खयाल आने से ही "एक सोच" की साँसों की रफ्तार बढ़ जाती है,
बिना तेरी इजाजत के ही हम तुझ संग वस्ल की चाहत करने लगे हैं। 4/5
#सोचानाथाकभी
#KKsanjutripathi
#KKकविसम्मेलन
#collabwithकोराकाग़ज़
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़