Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ बैठे बिठायें रात न किया कर। जिंदगी मांग रही है

यूँ बैठे बिठायें रात न किया कर।
जिंदगी मांग रही है कुछ,
उसका भी हिसाब किया कर।
 
कब तक दूसरों पर दोष मड़ता रहेगा ।
कुछ गलतियों को खुद भी स्वीकार किया कर।।

उसकी आँखों में आँशु देखकर खुश होने का 
यार ये छलावा तो तू न ही किया कर।
 
हम को वो भी दिख रहा है 
जो तू दिखाना नही चाहता 
हम भी किसी के आशिक़ है 
हल्के में न लिया कर

सागरो से बिछड़कर आये होंगे ये बारिद भी 
फ़क़त इनके बरसने को बरसात न समझकर।। #NojotoQuote #instaram
यूँ बैठे बिठायें रात न किया कर।
जिंदगी मांग रही है कुछ,
उसका भी हिसाब किया कर।
 
कब तक दूसरों पर दोष मड़ता रहेगा ।
कुछ गलतियों को खुद भी स्वीकार किया कर।।

उसकी आँखों में आँशु देखकर खुश होने का 
यार ये छलावा तो तू न ही किया कर।
 
हम को वो भी दिख रहा है 
जो तू दिखाना नही चाहता 
हम भी किसी के आशिक़ है 
हल्के में न लिया कर

सागरो से बिछड़कर आये होंगे ये बारिद भी 
फ़क़त इनके बरसने को बरसात न समझकर।। #NojotoQuote #instaram
vijaytomar6198

Vijay tomar

New Creator