My feelings ये पानी जैसा इश्क़ हैं तेरा, जितना तेरे दिल की गहराई में गोते लगाते। इश्क़ की दरिया में हम डूबते है जाए।। जब चाहा इसे जकड़ के पकड़ ले। हाथ न आए एक बूंद हमारे बस कतरा कतरा तर कर गए हमें, तेरे इश्क़ की रंग की लाली की रंगत हम पर और गहरी हो जाए।। #gahraai #ishq_ka_rang #lovequotes #nojotopoem