औरतों की किस्मत में आँसू पीकर ही रह जाना लिखा है, ऐसी सोच रखने वाली औरतों को अपनी सोच बदलनी चाहिए। अपनी सोच बदलकर ही औरतें समाज को बदल सकती हैं, जमाने में एक मुकाम पा सकती है अपना नाम कमा सकती हैं। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_154 👉 आँसू पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थ --- दुःख और अपमान को सहन करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।