Chandrayaan2 चांद गया शर्मा फिर देखो, जब पहुंचा चंद्रयान इसरो तुम हो महान ,तुमको लाखों प्रणाम.. जय जवान जय विज्ञान , तुम हर दिल का अरमान चाँद लोक की सैर कारई, विश्व में भारत हुआ महान हर भारतीय की जान, इसरो तुम्हें लाखों प्रणाम , इसरो दिल से तुम ना विसरो, तुम भारत का अभिमान हो, कोटि कोटि है नमन तुम्हें, तुमको मेरा सलाम इसरो तुम हो महान तुम्हें लाखों प्रणाम.. जय हिंद जय भारत चन्द्रयान #