हमारी ज़िंदगी की क़िताब में पन्ने बहुत थे लेकिन हमारी कहानी ही अधूरी थी कितनी शिद्दत से चाहा था एक दूजे को पर इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी हो गई जिसके कारण अधूरी कहानी हो गई हमारी अधूरी कहानी पूरी ना हो पाई कैसी हमारी ज़िंदगी तुम भी अधूरे हम भी अधूरे तुम किसी और के ना हो सके हम भी रहे अकेले कुछ हमारी जैसी अधूरी कहानियाँ मोह लेती हैं खाली पन्नों स्याही और कलम को।। ♥️ Challenge-724 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।