कट्टर ज्ञानी वह होते है *संजू* जो सब धर्मों की किताबों को पढ़ लें और फिर बेधड़क होकर फाड़ दें....?? और सच्चे धार्मिक वह होते हैं *संजू* जो अपने आत्मिक धर्म को पहचान कर सिर्फ और सिर्फ सत्कर्म करते हुए जीवन यापन करें...?? किसी की मान्यताओं और परम्पराओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास मेरा नहीं है, यह बात मैंने सब धर्मों में शामिल कुप्रथाओं, कुरुतियों, कुसंस्कारों और कुपरम्पराओं का समर्थन करने वालों से कही है। जय शिव शंभू 🕉️🔱📿🧘 जय सियाराम चंद्र जी 🙏🏻 जय बजरंग बली हनुमान जी 🙏🏻 जय जीव जगत 🙏🏻 संजू चाहर सिलानी 🙏🏻 उपरोक्त लेखन मैंने अपने अनुभव से किया है इसलिए आप सभी से निवेदन करता हूं कि कोई भी व्यक्ति विशेष टिका टिप्पणी, बहसबाजी या नीज किताबी ज्ञान इस *संजू-पागल-पाखंडी* पर थोपने का कष्ट नहीं करें।🙏🏻 ©संजू #धर्म #धार्मिक #किताब #कुप्रथा #कुसंस्कार #कुपरंपरा #सत्कर्म