Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू खुश रहना तो सीख खुशियाँ सजदे सर झुकाएगी तू बस ज

तू खुश रहना तो सीख
खुशियाँ सजदे सर झुकाएगी
तू बस जीने की तमन्ना रख 
वजह तुझे मिल ही जाएगी
तू थोड़ा सब्र कर मेरे यार
जो तेरा है वो तुझे जरूर मिलेगा
तू ना सोच इतना 
बस खुद  पे रख भरोसा
किसी और के लिए नहीं 
खुद के लिए जीना सीख
ना जाने दे तू लम्हों को यूँ
हर लम्हा बड़ा खास है
जिंदगी की किताब में 
लिखनी बाकी कई कहानियाँ है
फल की चिंता मत कर 
तू बस कर्म कर जो तेरे हाथ में है

©Ayushi Painuly #khusiyan #jindagi #lamhe #pal #khulkejeena #aasman #poetry
तू खुश रहना तो सीख
खुशियाँ सजदे सर झुकाएगी
तू बस जीने की तमन्ना रख 
वजह तुझे मिल ही जाएगी
तू थोड़ा सब्र कर मेरे यार
जो तेरा है वो तुझे जरूर मिलेगा
तू ना सोच इतना 
बस खुद  पे रख भरोसा
किसी और के लिए नहीं 
खुद के लिए जीना सीख
ना जाने दे तू लम्हों को यूँ
हर लम्हा बड़ा खास है
जिंदगी की किताब में 
लिखनी बाकी कई कहानियाँ है
फल की चिंता मत कर 
तू बस कर्म कर जो तेरे हाथ में है

©Ayushi Painuly #khusiyan #jindagi #lamhe #pal #khulkejeena #aasman #poetry