जो हर मायने में अकल्पनीय हो मेरी वो खोज हो तुम, जिसे कोई सोच भी ना सके मेरी वो सोच हो तुम। चाहो तो लाख बार तोड़ लो तुम ये दिल हमारा, तुम्हारी हर गलती है माफ क्योंकि मेरी जान हो तुम। कायदे से तो बस मेरी अरमान हो तुम, मगर मेरी एक अलग पहचान हो तुम। क्योंकि मेरी जान हो तुम........ पता है सबको कि प्यार के रास्ते में बड़ी कठिनाई है, फिर भी पूरी होती हैं कुछ कहानियां ये भी तो सच्चाई है। #original #anmols #love #romance #banarasi_ishq #romantic #jaan #banarasi_writes