Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलना तो जिंदगी की ठोकरें सीखा देती हैं मूर्तिकार क

चलना तो जिंदगी की ठोकरें सीखा देती हैं
मूर्तिकार की छीनी पत्थर को नायाब मूर्ति बना देती है

चट्टानों को तेज़ बहाव भी जमीन से डिगा देती हैं
हवाओं का रुख बदल जाए तो शाखों को जड़ से हिला देती हैं

ख्वाब गर दिन में भी दिखते हो तुम्हें और रातों की नींद चुरा लेती हैं
दृढ़ निश्चय और मेहनत गर तेरी सच्ची है कांटो की जगह प्रकृति मा
 तेरी राहों में फूल बिछा देती हैं

बस शांत मन और एकाग्रचित हो सपनों के पीछे तू लग जाना
जो नाम कभी सुना नहीं था किसी ने हो जाएगा वो जग जाना







                                     for you......... #chp#motivation#u will rock#yes you can
चलना तो जिंदगी की ठोकरें सीखा देती हैं
मूर्तिकार की छीनी पत्थर को नायाब मूर्ति बना देती है

चट्टानों को तेज़ बहाव भी जमीन से डिगा देती हैं
हवाओं का रुख बदल जाए तो शाखों को जड़ से हिला देती हैं

ख्वाब गर दिन में भी दिखते हो तुम्हें और रातों की नींद चुरा लेती हैं
दृढ़ निश्चय और मेहनत गर तेरी सच्ची है कांटो की जगह प्रकृति मा
 तेरी राहों में फूल बिछा देती हैं

बस शांत मन और एकाग्रचित हो सपनों के पीछे तू लग जाना
जो नाम कभी सुना नहीं था किसी ने हो जाएगा वो जग जाना







                                     for you......... #chp#motivation#u will rock#yes you can
smitaishu8349

s....ishu

New Creator