चलना तो जिंदगी की ठोकरें सीखा देती हैं मूर्तिकार की छीनी पत्थर को नायाब मूर्ति बना देती है चट्टानों को तेज़ बहाव भी जमीन से डिगा देती हैं हवाओं का रुख बदल जाए तो शाखों को जड़ से हिला देती हैं ख्वाब गर दिन में भी दिखते हो तुम्हें और रातों की नींद चुरा लेती हैं दृढ़ निश्चय और मेहनत गर तेरी सच्ची है कांटो की जगह प्रकृति मा तेरी राहों में फूल बिछा देती हैं बस शांत मन और एकाग्रचित हो सपनों के पीछे तू लग जाना जो नाम कभी सुना नहीं था किसी ने हो जाएगा वो जग जाना for you......... #chp#motivation#u will rock#yes you can