Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरी किताबों में हो पन्नों में कैद सवालों मे

तुम मेरी किताबों में हो  
पन्नों में कैद सवालों में हो
सिर्फ मैं देख सकूँ उन फॉर्मूलों में हो
 IIT की किताब पर एक निशान तुम्हारा भी है
trignometry से लेके function तक 
शायद universal relation हमारा भी है 
एक ही set के elements भले न बन सके 
उनके intersection में 
अपनी यादों का एक किनारा भी है
अब कुछ अनसुलझे सवाल बाकी है 
किताबों में दफ्न मेरे आँसुओ का function 
चिल्ला चिल्ला कर कहता है 
not every function is relation 
मिलना न मिलना ये किस्मत कनेक्शन।

©Sarthak dev #mathslove
तुम मेरी किताबों में हो  
पन्नों में कैद सवालों में हो
सिर्फ मैं देख सकूँ उन फॉर्मूलों में हो
 IIT की किताब पर एक निशान तुम्हारा भी है
trignometry से लेके function तक 
शायद universal relation हमारा भी है 
एक ही set के elements भले न बन सके 
उनके intersection में 
अपनी यादों का एक किनारा भी है
अब कुछ अनसुलझे सवाल बाकी है 
किताबों में दफ्न मेरे आँसुओ का function 
चिल्ला चिल्ला कर कहता है 
not every function is relation 
मिलना न मिलना ये किस्मत कनेक्शन।

©Sarthak dev #mathslove
sarthakdev0644

Sarthak dev

Super Creator