Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखे फूल शाखों से कुछ सबसे खूबसूरत फूल तुमने चुराए

सूखे फूल शाखों से कुछ सबसे खूबसूरत फूल तुमने चुराए थे,फिर चुपके से ही आके उन्हें मेरे बालों में सजाया था।वो सूखे फूल हमने आज भी रखें हैं,जिन्हें तुमने देते वक़्त अपना दिल बताया था।।वो चिनार के पत्तों में कुछ शायराना तुम्हारा लिख देना,माना था सच जब तुमने जान कहके मुझे अपनी जान बताया था।आज जब भी कोई फूल देखूं गुलाब आंखे नम होती हैं, इन गुलों से मोहब्बत करना भी तो तूने ही सिखाया था।।बारीकियां पसंद है मुझे हर बात में जानती हूं मैं, पर एक उस गुलज़ार तोहफ़े से बिन समझे इश्क़ जताया था।कहां आज वो मोहब्बत है कि एक फूल वापस जोड़ दे, पर  अपनी पसंदीदा किताब को कुछ सूखे फूलों से सजाया था।मंजूर हो अगर मेरे तबाह होने का सबब तो एक फूल दुबारा दे जाना,मैंने कहां तुम्हें किसी किस्से में ख़ुदग़र्ज़ बताया था।। #sukhefool#love#destiny#yaadein#memories#pyaar#intezaar#umeed#quotes#kahani#shayri#imtehaan#nazrana#happiness
सूखे फूल शाखों से कुछ सबसे खूबसूरत फूल तुमने चुराए थे,फिर चुपके से ही आके उन्हें मेरे बालों में सजाया था।वो सूखे फूल हमने आज भी रखें हैं,जिन्हें तुमने देते वक़्त अपना दिल बताया था।।वो चिनार के पत्तों में कुछ शायराना तुम्हारा लिख देना,माना था सच जब तुमने जान कहके मुझे अपनी जान बताया था।आज जब भी कोई फूल देखूं गुलाब आंखे नम होती हैं, इन गुलों से मोहब्बत करना भी तो तूने ही सिखाया था।।बारीकियां पसंद है मुझे हर बात में जानती हूं मैं, पर एक उस गुलज़ार तोहफ़े से बिन समझे इश्क़ जताया था।कहां आज वो मोहब्बत है कि एक फूल वापस जोड़ दे, पर  अपनी पसंदीदा किताब को कुछ सूखे फूलों से सजाया था।मंजूर हो अगर मेरे तबाह होने का सबब तो एक फूल दुबारा दे जाना,मैंने कहां तुम्हें किसी किस्से में ख़ुदग़र्ज़ बताया था।। #sukhefool#love#destiny#yaadein#memories#pyaar#intezaar#umeed#quotes#kahani#shayri#imtehaan#nazrana#happiness
ananya4182261854160

Ananya

New Creator