Nojoto: Largest Storytelling Platform

BPSC के pt हो या India में किसी भी exam का paper

BPSC के pt हो या India में किसी भी exam  का paper  leak होने के वजह से exam सिर्फ cancelled  करदेने से क्या उन बच्चो का न्याय मिल जायेगा 
जो न जाने कहा कहा से कितने कितने दूर से आकर स्टेशन पे  सोते हैं, एक छोटी सी room (मानो जेल हों) , कई कई सालों से दिन रात एक करे study करते, लोगों के हमेशा ताने सुनते फिर भी मुस्कुराके टालदेते,कभी खाते कभी ऐसे ही सोजाते, कभी घर की हालात तो कभी खुदकी हालात के बारे में सोचते तो न चाहते हुए भी शिस्क के खूब रोते, सिर्फ इस आश में की अबकी बार पिता की फिक्र को फक्र में बदलना हैं और अपने काबिलियत के बाल पे खाकी वाली वर्दी पहन कर देश में दबे कुचले लोगों की हक़ दिलाना हैं 
पर देश के कुछ गदार नेताओ, शिक्षको और उसके  चमचों ने पैसे की लालच में आकर leak कर देते हैं  जिसे  देश के हुनहार बच्चो की जिंदगी की हीरे जैसी time बर्बाद हो जाती हैं।
   मैं सरकार से request karta हू की जो भी दोषी पाया जाए उसको  कड़ी के कड़ी सजा दी जाए ताकि फिर किसी के अंदर ऐसी गलती करने हिम्मत ना हो ,

मुझे आशा ही नहीं बल्की पुर्ण भरोसा है अपने देश के संविधान,पुलिस और सरकार पे, इस मामले की जॉच बहुत ही बारीकी और ईमानदारी से किजा जायेगा और दोषियों को जरूर सजा दिया जाएगा, 
"""बाज़ हैं हम मरते दम तक उड़ेंगे, ऐ आसमां तू अपनी ऊंचाई और ऊंचा कर ले  जब ठान लिए हैं तो फतह करने के ही रहेगें ""  
try onces again my friends।
Thanks to everyone
#msraza_guru (#Gaddi_Sameer_Sir)

©msraza guru
  दिल की आवाज़ BPSC, Emotional quotes by Gaddi Sameer Sir
msrazaguru8241

msraza guru

New Creator

दिल की आवाज़ BPSC, Emotional quotes by Gaddi Sameer Sir #Thoughts #Gaddi_Sameer_Sir #msraza_guru

172 Views