Nojoto: Largest Storytelling Platform

बातें तो बहुत सी है तुझसे कहने के लिए। लेकिन तेरे

बातें तो बहुत सी है तुझसे कहने के लिए।
लेकिन तेरे रूबरू आते ही ज़ुबाँ रुक सी जाती हैं।।

तेरी आँखों पर कुछ गजल कहने को दिल चाहता हैं।
तेरी ज़ुल्फ़ो तले जिंदगी गुजार देने को दिल चाहता है।।

काश इन सुर्ख़ लाल होठों पर आए कभी मेरा नाम।
काश मेरी ही तरह तेरी शाम-ओ-सहर हो मेरे नाम।।

कहूँ तुझे मृग-नयनी या कमल-नयनी कहूँ।
इन कपकपाते अधरों से तुझे मैं क्या कहूँ।।

जो इक बार गर तू मुड़ कर देखे मुझे।
उस ख़ुदा से भी ऊँचा दर्ज़ा दू तुझे।। #ankhibaate #pyaarishqmohabbat #khamoshi #rubaru #khuda
बातें तो बहुत सी है तुझसे कहने के लिए।
लेकिन तेरे रूबरू आते ही ज़ुबाँ रुक सी जाती हैं।।

तेरी आँखों पर कुछ गजल कहने को दिल चाहता हैं।
तेरी ज़ुल्फ़ो तले जिंदगी गुजार देने को दिल चाहता है।।

काश इन सुर्ख़ लाल होठों पर आए कभी मेरा नाम।
काश मेरी ही तरह तेरी शाम-ओ-सहर हो मेरे नाम।।

कहूँ तुझे मृग-नयनी या कमल-नयनी कहूँ।
इन कपकपाते अधरों से तुझे मैं क्या कहूँ।।

जो इक बार गर तू मुड़ कर देखे मुझे।
उस ख़ुदा से भी ऊँचा दर्ज़ा दू तुझे।। #ankhibaate #pyaarishqmohabbat #khamoshi #rubaru #khuda