White कोमल कन्या छोटे छोटे हाथ हैं जिसके घर घर पूजी जाती हैं वक़्त पे बेटी, बहु, माँ, और बहन कहलाती हैं जो फूल सा कोमल तन और मन उसका जानते है सभी इसको वक़्त के माहौल को देखकर , खुद को और उसके विचारों को बदलो हर वक़्त नहीं साथ रहेगा कोई समझा उसे हर बार दो भले बुरे का भेद बताओ, रानी लक्ष्मी सा आत्मबल उसमे तैयार करो ©Mukesh kolasariya #कन्या # to be strong