जो खुली आँखों से देखा मैंने, वो ख्वाब मेरा हो तुम, मेरी काली अँधेरी रातों का, इक उजला सवेरा हो तुम, अब मेरा सफर, मेरी राहें, मेरी मंजिल सब तुम तक हैं, हाँ, के मेरे दिल और जान का इकलौता बसेरा हो तुम..!! Dedicated to my #life. #udquotes #ख़्वाब #सवेरा #सफर #मंजिल #बसेरा