आज फिर जीने की नई तम्मना जगी है। फिर से आंखों में एक नई उमीद जगी है। तेरी हर बात अच्छी लगने लगी है। तेरी फ़िक्र अच्छी लगने लगी है। अंत जो भी हो हमारी कहानी का, पर यह शुरवात अच्छी लगने लगी है।