सदियों से हर दिन एक जमाने ने धूप मे उम्रें गुजारी थी, फिर एक रोज एक गुलाम ने रात में सोने की जिद्द कर डाली । अब इस दौर को तो बिस्तर भी मिला तकिया भी मिला, लेकिन फिर कहाँ इन गुलामी आँखों को आराम की निंद आती ?? जब अंधेरा मिला इनको इतनी जिद्दोजहद के बाद, इन एहसानफरामोश जमानों ने जरा सा सूरज ढलते ही, घरों में रोशनी जला डाली ।। #yqbaba #dayandnight #darkness #differentage #yqdidi #hindi #people #shayari