Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ वक़्त के चोंचले हैं इसे आख़िरी पैग़ाम न समझना

कुछ वक़्त के चोंचले हैं  इसे आख़िरी पैग़ाम न समझना,
फिर लौटकर आएगी 'धुन' अभी से विराम न समझना। 

नज़दीकियों से ज़्यादा,  ये दूरियाँ करती हैं हक़ीक़त बयाँ,
चलती रहेगी यूँही क़लम, एक जगह क़याम न समझना। 

आईना देता तल्ख़ बयानी सूरतें तो अक्सर  आनी-जानी, 
दर्द हमदर्द पहचान लेगा ख़ामोशी से अंजाम न समझना। 

रुख बदलती हवाएँ,  कितना-कुछ दिखा-सिखा जाती हैं, 
उतार दे किसी चेहरे से नक़ाब,  वहीं फ़र्जाम न समझना। 

हाल-ए-दिल समझने वालों की कमी सारे जहाँ में 'धुन', 
बेमन से दे कोई जगह, तो प्यार का गोदाम न समझना।  क़याम- ठहराव 
फ़र्ज़ाम-  End 

Rest Zone आज का शब्द 'आईना'

#rzmph #rzmph235 #आईना #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun
कुछ वक़्त के चोंचले हैं  इसे आख़िरी पैग़ाम न समझना,
फिर लौटकर आएगी 'धुन' अभी से विराम न समझना। 

नज़दीकियों से ज़्यादा,  ये दूरियाँ करती हैं हक़ीक़त बयाँ,
चलती रहेगी यूँही क़लम, एक जगह क़याम न समझना। 

आईना देता तल्ख़ बयानी सूरतें तो अक्सर  आनी-जानी, 
दर्द हमदर्द पहचान लेगा ख़ामोशी से अंजाम न समझना। 

रुख बदलती हवाएँ,  कितना-कुछ दिखा-सिखा जाती हैं, 
उतार दे किसी चेहरे से नक़ाब,  वहीं फ़र्जाम न समझना। 

हाल-ए-दिल समझने वालों की कमी सारे जहाँ में 'धुन', 
बेमन से दे कोई जगह, तो प्यार का गोदाम न समझना।  क़याम- ठहराव 
फ़र्ज़ाम-  End 

Rest Zone आज का शब्द 'आईना'

#rzmph #rzmph235 #आईना #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun