बस वही एक चेहरा है,जो रातो मे निकरता है, दाग उसमे बहुतसे है,पर बहुत खुबसुरत दिखता है..! रातो मे कुछ खास सी बात हो जाती है,वो निकलतेही,अपने किसी खास कि याद आयी जाती है..! तुम्ह निकलना ,बाते मुझे तुम्हसे बहुतसे करना, अऐला रहू,तो बस तुझे देखता रहू, किसी खास के लिए बाते मै तुमसे कहू, बस तभी तुम्ह,उसे दिखना, जो मैने तुमे कहता था,सबकुछ उसे बताना.. बस वही एक चेहरा है, आँखों पर क्या कोई पहरा है? #एकचेहरा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi