Meri Diary #Vs❤❤ जो महाराणा गर ना बन सको तुम, तो कमसकम चेतक ही तुम बन जाना..... हिंदुस्तान के गद्दारों का बनकर काल तुम, उनकी छाती पर तन जाना..... संकोच ज़रा ना फिर करना तुम, सर कलम करने में उन गद्दारों का..... जिनकी वजह से शहीद हो जाता है, चिराग ना जाने कितने परिवारों का...... वतन की शान ऊँची रहे हमेशा, कुछ ऐसा तुम कर जाना..... जो महाराणा गर ना बन सको तुम, तो कमसकम चेतक ही तुम बन जाना..... 🙏🇮🇳भारत माता की जय🇮🇳🙏 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत🇮🇳🙏 ✍️Vibhor vashishtha vs Meri Diary #Vs❤❤ जो महाराणा गर ना बन सको तुम, तो कमसकम चेतक ही तुम बन जाना..... हिंदुस्तान के गद्दारों का बनकर काल तुम, उनकी छाती पर तन जाना..... संकोच ज़रा ना फिर करना तुम, सर कलम करने में उन गद्दारों का..... जिनकी वजह से शहीद हो जाता है,