तेरी इन आँखों में डूब जाऊँगा! तभी भी इस चेहरें को नहीं पढ़ पाऊँगा! इस चेहरें पे कितनें चेहरें है जिंदगी भर में समझ नहीं पाऊँगा! जो दिखाता कुछ और है बताता कुछ और है! हर दर्द के गम को अकेले सह जाता हैं! मुझसे कुछ ना बोल के भी हर बात चेहरें पे क्यूँ छुपाता है! शायद मुझें अपना नहीं मानता जिसकें साथ इतनें दिन बिताए है! क्यूँ अपनी दिल की सारी बात नहीं करता है! में तेरे चेहरें को बेशक ना पढ़ पाऊँगा! लेकिन में तेरी आँखों को देख के सब कुछ तेरी हर परेशानी को समझ जाऊँगा! तुझसे ऐसे ही हर बार के जैसे ही में तुझें हमेशा प्यार कर जाऊँगा! जो तुझसे वादा किया है सातों जनम का साथ हर घडी में तेरा साथ निभाऊंगा! ©abhishek sharma चेहरा quotes part 2 #चेहरा #Quote #Nojoto #nojoto2021 #nojotonews #मेरेशब्दोंकीदुनिया